बूढी गंडक नदी में डूबने से चार युवकों की मौत
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थानांतर्गत बथुआ गांव के चार युवकों की आज बुढी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी.थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मृतकों में प्रवेश पासवान (17), चंदन कुमार (18), कृष्ण कुमार सिंह (20)और सोनू कुमार (21) शामिल हैं और बथुआ गांव के निवासी हैं. दुर्गा पूजा […]
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थानांतर्गत बथुआ गांव के चार युवकों की आज बुढी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी.थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मृतकों में प्रवेश पासवान (17), चंदन कुमार (18), कृष्ण कुमार सिंह (20)और सोनू कुमार (21) शामिल हैं और बथुआ गांव के निवासी हैं.
दुर्गा पूजा के लिए कलश स्थापना करने के वास्ते बिरौली घाट के समीप बूढी गंडक के गहरे पानी में चले गए और उनकी नदी के तेज धार में फंस जाने से उनकी डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल लिया है और अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया है.