किशोर को चेन से बांध कर पीटा
समस्तीपुर : स्थानीय रेल कारखाना के बेल्डिंग इंचार्ज महेश कुमार का मोबाइल शुक्रवार को उनकी जेब से गुम हो गया. इसका अहसास होते ही शक के आधार पर भीड़ में खड़े तीन किशोरों को कर्मियों ने धर दबोचा. पूछताछ करते हुए कर्मियों ने उसे चेन से बांध दिया. साथ ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर […]
समस्तीपुर : स्थानीय रेल कारखाना के बेल्डिंग इंचार्ज महेश कुमार का मोबाइल शुक्रवार को उनकी जेब से गुम हो गया. इसका अहसास होते ही शक के आधार पर भीड़ में खड़े तीन किशोरों को कर्मियों ने धर दबोचा. पूछताछ करते हुए कर्मियों ने उसे चेन से बांध दिया. साथ ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी.
देखते ही देखते भीड़ जमा हो गयी और एक के बाद एक पहुंच रहे लोगों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. बाद में उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. जिसे पूछताछ के बाद जीआरपी को सौंपा गया. जीआरपी ने पूछताछ के बाद तीनों किशोर को मुक्त कर दिया है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि डीआरएम सुधांशु शर्मा जयनगर जाने के क्रम में स्थानीय प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंच कर निरीक्षण करना शुरू कर दिया.
इसी बीच कारखाना के प्रबंधक अमन राज और बेल्डिंग इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे थे. भीड़ भाड़ में अचानक बेल्डिंग इंचार्ज को अपना मोबाइल गुम होने का अहसास हुआ. इसकी सूचना उन्होंने आसपास खड़े कर्मियों को दी. शक के आधार पर कुछ कर्मियों ने पास ही खड़े बेगूसराय जिले के बरौनी निवासी तीन किशोरों को धर दबोचा. साथ ही पिटाई करते हुए उसे कारखाना गेट तक लाया गया. जहां चेन से बांध कर कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. करीब घंटे भर बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. लोगों का कहना था कि इन किशोरों के साथ दो और साथी थे जिसे उसने मोबाइल चुराने के बाद उसे सौंप दिया.
जिसके कारण उसके पास से चोरी गयी मोबाइल बरामद नहीं हो सकी. इसी आधार आरपीएफ के द्वारा जीआरपी को सौंपे गये इन किशोरों को मुक्त भी कर दिया गया है.
हालांकि जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि किशोरों के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है. भीड़ ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया. उसकी गहन पूछताछ की गयी लेकिन उससे कुछ इस चोरी को लेकर हासिल नहीं हुआ. जिसके कारण उसे मुक्त कर दिया गया है.