सरमस्तपुर के निकट सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बस पेड़ से टकरायी, आधे दर्जन जख्मीताजपुर. थाना क्षेत्र के मोतीपुर सुभाष चौक निवासी बृज मोहन गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार (28) की मौत शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त वह बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहा था. इस बीच मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत सरमस्तपुर के […]
बस पेड़ से टकरायी, आधे दर्जन जख्मीताजपुर. थाना क्षेत्र के मोतीपुर सुभाष चौक निवासी बृज मोहन गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार (28) की मौत शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त वह बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहा था. इस बीच मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत सरमस्तपुर के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का शव गांव में पहुंचते ही चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसर गया है. बस पेड़ से टकरायी, आधा दर्जन यात्री जख्मीताजपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड कोठिया में पटना से समस्तीपुर लौट रही बस का संतुलन बिगड़ जाने से पीपल के पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बस में सवार आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिये निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जख्मी लोगों की पहचान मुसरीघरारी की सुनीता देवी, सैदपुर (विद्यापतिनगर) के दिनेश चौधरी, नौआचक (सरायरंजन) की इंदिरा देवी, मगरदही (दरभंगा) के वंशी मिश्रा के रूप में की गयी है. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बस को जब्त कर लिया है. सभी यात्री को दूसरी बस से भेज दिया गया है.