19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन अधिकार पार्टी के बंद का सांकेतिक रहा असर

फोटो संख्या : 5* आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारीसमस्तीपुर. जिला जन अधिकार पार्टी के राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को समस्तीपुर बंद कराया गया. इसका नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय व युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यकर्ताओं का जत्था जुलूस की शक्ल में ओवर ब्रिज के निकट पहुंच […]

फोटो संख्या : 5* आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारीसमस्तीपुर. जिला जन अधिकार पार्टी के राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को समस्तीपुर बंद कराया गया. इसका नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय व युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यकर्ताओं का जत्था जुलूस की शक्ल में ओवर ब्रिज के निकट पहुंच कर सड़क के बीचोबीच टायर जला कर विरोध जताने लगे. इससे समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया. लोग मार्ग बदल कर गंतव्य की ओर जाने के लिए विवश रहे. मौके पर वक्ताओं ने बिहार बंद के माध्यम से किशनगंज में पुलिस पिटाई से छात्र की हुई मौत का तीखा विरोध जता रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि दोषियों को अविलंब गिरफतार कर मृतक के परिजन को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. ऐसा न कर बिहार सरकार इसमें अनावश्यक रुप से देर कर रही है. जिससे उसकी मंशा पर सवाल खड़ा हो रहा है. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस आंदोलनकारियों को हिरासत में लेकर थाना में ले गयी. इस क्रम में प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रसाद, प्रदेश सचिव गुंजन देवी, युवा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार कनक, युवा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, शगुनी पासवान, रामपरी देवी, रंधीर कुमार, नागमणि यादव, अर्जुन यादव, सीताराम राय, पिंटू यादव, विशुनदेव प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राजू, पीके सिंह, शोभाकांत राय, अभिषेक यादव, गोलू तिवारी, पुष्कर यादव, हरिश सिंह, राहुल मेहता, राज कर्ण, अभिषेक टिंकू, नवीन कुमार पप्पू, सच्चिदानंद यादव, मनीष कुमार यादव, बबलू कुमार, बिट्टू कुमार, संजीत कुमार, रंजीत कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें