बाइक की ठोकर से जख्मी हुआ बच्चा
हसनपुर. थाना क्षेत्र के बड़गांव चौक पर बिथान की तरफ से आ रही तेज गति से बाइक सड़क के किनारे खड़े दशरथ पासवान के पांच वर्षीय पुत्र आयुष को ठोकर मार दी. जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गया. बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह बाइक लेकर भागने में […]
हसनपुर. थाना क्षेत्र के बड़गांव चौक पर बिथान की तरफ से आ रही तेज गति से बाइक सड़क के किनारे खड़े दशरथ पासवान के पांच वर्षीय पुत्र आयुष को ठोकर मार दी. जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गया. बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह बाइक लेकर भागने में सफल रहा. बच्चे का इलाज बाजार के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर हसनपुर गांव के समीप गोसाई मठ में घास काटने गए गांव के ही रविन पासवान का पुत्र हरेराम पासवान व एक अन्य को जंगली सुअर ने बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसका इलाज कराया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बड़गांव के न्यायालय के वारंटी विनोद राम व शंकर राम एवं रामपुर के ही कोर्ट के ही वारंटी रेणु देवी व मासूम कुमारी के यहां कुर्की जब्ती की गयी. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष ने दी.