अलग अलग घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट के कुमार रंजीत रंजन की पत्नी अंजु कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सिंघियाघाट निवासी रामलाल महतो, चन्दन महतो, पंकज महतो, राजेश्वर महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है. पीडि़ता ने बताया है कि 24 जून को वह 7 बजे जलावन लाने जा रही थी. वह अपने जलावन के पास पहुंची […]
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट के कुमार रंजीत रंजन की पत्नी अंजु कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सिंघियाघाट निवासी रामलाल महतो, चन्दन महतो, पंकज महतो, राजेश्वर महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है. पीडि़ता ने बताया है कि 24 जून को वह 7 बजे जलावन लाने जा रही थी. वह अपने जलावन के पास पहुंची कि उपरोक्त अभियुक्तों ने उन्हें घेर लिया और डायन कह कर मारपीट करते हुए बाल पकड़ कर घसीटने लगा तथा दुर्व्यवहार किया. अभियुक्तों ने मारते पीटते गाछी की ओर खिंचने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण को आते देख भागने लगे. इस क्र म में गल्ले से सोने का चेन भी छीन लिया. इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, थाना क्षेत्र के बेलसंडी डीह निवासी कमलेश राय ने अज्ञात टेम्पू चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनकी मां चुनचुन देवी विगत 3/6/15 को बेलसंडी डीह चौक के पास अज्ञात टेम्पू से गिर गयी. जिससे वह जख्मी हो गयी. इलाज के लिए स्थानीय पीएचस़ी में भर्ती कराया गया. जहां से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. यहां से भी पटना रेफर कर दिया गया था जहां उसकी मौत हो गयी थी .