मसूड़ों के सूजन में एंटीबायटिक जरु री : डा. ज्ञानेंद्र
फ ोटो संख्या : 17 सीडीई कार्यक्रम का आयोजनसमस्तीपुर. मसूड़ों के सूजन व उसके सर्जरी में एंटीबायोटिक दवाओं की अत्यंत आवश्यकता है. एरोबिक व एनरोनिक बैक्टीरिया की मात्रा को यह घटाती है. उक्त बातें अपोलो डेंटल के एमडी डा. ज्ञानेंद्र ने सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा. स्थानीय कैलाश होटल मंे सीडीई कार्यक्रम का आयोजन […]
फ ोटो संख्या : 17 सीडीई कार्यक्रम का आयोजनसमस्तीपुर. मसूड़ों के सूजन व उसके सर्जरी में एंटीबायोटिक दवाओं की अत्यंत आवश्यकता है. एरोबिक व एनरोनिक बैक्टीरिया की मात्रा को यह घटाती है. उक्त बातें अपोलो डेंटल के एमडी डा. ज्ञानेंद्र ने सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा. स्थानीय कैलाश होटल मंे सीडीई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं उन्होनें कहा कि ऐरोबिक व एनरोबिक बैक्टीरिया की मात्रा को घटाया जाता है. मसूड़ों के संक्रमण से दांतों मंे संक्रमण होता है. इसलिए एंटीबायोटिक से संक्रमण को जल्द ही ठीक किया जाता है.हालांकि इसका सेवन चिकित्सकों के सलाह से ही करें. कार्यक्रम का आयोजन रैनबैक्सी फर्माश्युटिकल की ओर से किया गया था. मौके पर चिकित्सक अमरेंद्र, दयान्द,विकास,नसीम, हसीवुल्ला,गुलाम हक्कासी ,रिजवान, पीएन सिंह व रैनबैक्सी के प्रतिनिधि शामिल थे.