अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार : पप्पू यादव

फोटो संख्या : 3 गोरे लाल के परिजनों से मिले सांसदसमस्तीपुर. जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों बेखौफ हो गये हैं. सरकार उसे गिरफ्तार करने की बजाय संरक्षण देने में जुटी हुई. यदि बिहार में हमारी सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

फोटो संख्या : 3 गोरे लाल के परिजनों से मिले सांसदसमस्तीपुर. जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों बेखौफ हो गये हैं. सरकार उसे गिरफ्तार करने की बजाय संरक्षण देने में जुटी हुई. यदि बिहार में हमारी सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा. वे रविवार को जितवारपुर चौथ सपना गांव में मृत गोरेलाल के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों से मुखातिब सांसद श्री यादव ने कहा कि गोरे लाल भी आपराधिक घटना का शिकार हुआ है. गोरे लाल अकेला ऐसा नहीं है जो इस तरह की घटना का शिकार हुआ है. और भी दबे कुचले लोग अपराधियों के शिकार हो रहे हैं. यदि जल्द पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला तो इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि यह दौर 90 के दशक का नहीं है. श्री लालू प्रसाद यादव के शासन काल में 15 वर्षों तक और नीतीश के 10 वर्षों के शासन के दौरान अपराधी बेखौफ होकर घूमते थे. मौजूदा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश क्रूर शासन चला रहे हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को यह साफ हो जायेगा कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी किस गंठबंधन के साथ तालमेल करेगा. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय, युवा शक्ति के अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रसाद, नागमणि, सत्येंद्र यादव, छात्र युवा शक्ति के मनीष यादव, हरीश सिंह, राहुल रमन, रंजय यादव, नवीन कुमार पप्पू, सीताराम राय, गौतम राणा, अजीत कुमार मेहता आदि थे.

Next Article

Exit mobile version