एक हजार से अधिक केसीसी धारकों को नोटिस की तैयारी
समस्तीपुर. जिला सहकारिता बैंक ऐसे केसीसी धारकों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटा है. जिन्होंने साल भर में एक बार भी अपने खाता से राशि अदान प्रदान नहीं की है. बैंक ने ऐसे लगभग एक हजार से अधिक खाताधारकों को नोटिस भेज रहा है. इस बावत विभाग ने बताया कि लगभग 47 करोड़ से अधिक […]
समस्तीपुर. जिला सहकारिता बैंक ऐसे केसीसी धारकों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटा है. जिन्होंने साल भर में एक बार भी अपने खाता से राशि अदान प्रदान नहीं की है. बैंक ने ऐसे लगभग एक हजार से अधिक खाताधारकों को नोटिस भेज रहा है. इस बावत विभाग ने बताया कि लगभग 47 करोड़ से अधिक की राशि खाताधारकों पर बकाया है. बताते चलें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर जो ऋण दिया जाता है उसकी अवधि एक वर्ष की होती है. एक वर्ष के अंदर ब्याज क े साथ इसका भुगतान होने के पश्चात अगले वर्ष के लिये राशि नवनीकृत की जाती है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की अवधारणा यह है कि कृषक सदस्य को उनकी हैसियत व साख के अनुसार एक निश्चित राशि ऋण के रुप में स्वीकृत की जाती है. जबकि किसान एक बार में ही सभी राशि की निकासी एकमुश्त कर लेते हैं. उसके बाद साल भर तक एक बार भी राशि का अदान प्रदान नहीं किया जाता है. जिससे पैसे का प्रवाह तो अवरुद्ध हो जाता है. वहीं किसी सदस्य का किसान क्रेडिट कार्ड उसके बचत खाता के रुप में भी कार्य करता है.