पूर्ण वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा संघ का संघर्ष : पूरण

फोटो संख्या : 6दलसिंहसराय. सरकार विकासात्मक कार्यो में अरबोें रुपये की राशि खर्च कर रही है. वहीं नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के नाम पर संसाधनों का रोना रोती है. उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पूरण कुमार ने प्रेस वार्त्ता करते हुए कही. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या : 6दलसिंहसराय. सरकार विकासात्मक कार्यो में अरबोें रुपये की राशि खर्च कर रही है. वहीं नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के नाम पर संसाधनों का रोना रोती है. उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पूरण कुमार ने प्रेस वार्त्ता करते हुए कही. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान नहीं मिल जाता तबतक संघ का संघर्ष जारी रहेगा. रोना रोकर सरकार शिक्षकों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है जो हमें हमारा अधिकार देगा वही बिहार को अगला सरकार होगा. वहीं उन्होंने शिक्षकों को एकजुट होेकर संघर्ष करने का आह्वान किया. बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष प्रखंड के अंचल सचिव अमित कुमार के घर पर उनका हाल चाल लेने पहुंचे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय, कुमार गौरव, अजीत कुमार सिंह, ब्रज किशोर शाह, अनिल कुमार, राजा राम राय, अमरजीत कुमार सिंह, कुमारी स्मिता, प्रयास कुमार, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version