चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से चार बच्चों की मां के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त महिला के पति मनोज राम ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि उनकी पत्नी 9 जुलाई को चारांे बच्चों को छोड़ मायके के लिए निकली […]
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से चार बच्चों की मां के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त महिला के पति मनोज राम ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि उनकी पत्नी 9 जुलाई को चारांे बच्चों को छोड़ मायके के लिए निकली थी. बाद में मायके नहीं पहुंचने पर पता किया तो ग्रामीण दिलीप राम के संग फरार होने की बातें सामने आयी है. उन्होंने दिलीप राम तथा उसके माता-पिता को नामजद करते हुए बहला – फुसला कर भगाने की बातें कहीं है. दूसरी ओर वारिसनगर के पटोरी गांव में बच्चों के बीच हुई लड़ाई को लेकर अभिभावक आपस में उलझ पड़े व एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में उक्त गांव के रामा राम की घायल पत्नी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि ग्रामीण योगेन्द्र राम अपने अन्य आठ सहयोगियों के साथ आकर बच्चों के बीच हुए लड़ाई को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. वहीं जाने के समय गले से सिकरी छीन लिया. पुलिस मामलों की जांच पड़ताल में जुट गयी है.