डाक जीवन बीमा के लिये भौतिक सत्यापन शुरु

समस्तीपुर. डाक विभाग में जिन ग्राहकों ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा करायी है. उन्हंे अपने पॉलिसी का भौतिक सत्यापन कराना होगा. इस बाबत जानकारी देते हुये जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि सभी पॉलिसीधारकों का भौतिक सत्यापन प्रमंडल कार्यालय में किया जा रहा है. पीएलआइ व आरपीएलआइ की पॉलिसी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

समस्तीपुर. डाक विभाग में जिन ग्राहकों ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा करायी है. उन्हंे अपने पॉलिसी का भौतिक सत्यापन कराना होगा. इस बाबत जानकारी देते हुये जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि सभी पॉलिसीधारकों का भौतिक सत्यापन प्रमंडल कार्यालय में किया जा रहा है. पीएलआइ व आरपीएलआइ की पॉलिसी का डिजीटलाइजेशन का कार्य चल रहा है. इसके लिये यह आवश्यक है कि पॉलिसी धारक यह कार्य करवा लें. वहीं जिन पॉलिसियों में किसी प्रकार की त्रुटि रहेगी.उनमें सुधार की गुंजाइश नहीं होगी. बताते चलें कि इसमें ग्राहकों से उनके सभी दस्तावजों के अलावा मोबाइल संख्या भी दर्ज करानी है. जिससे खाता का जमा निकासी का कार्य आसानी से हो सके. वहीं एक बार सीबीएस में आंकड़े दर्ज होने के बाद इसमें सुधार की गुंजाइश नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version