डी. बंदोपध्याय समिति की मांग को लेकर बिहार बंद
समस्तीपुर. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता राम सागर पासवान ने की. संबोधित करते हुये वक्ताआंे ने कहा कि सरकार जन विरोधी नीति अपना रही हैं. राज्य सरकार अभी तक डी. बंदोपध्याय रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ, […]
समस्तीपुर. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की जिला कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता राम सागर पासवान ने की. संबोधित करते हुये वक्ताआंे ने कहा कि सरकार जन विरोधी नीति अपना रही हैं. राज्य सरकार अभी तक डी. बंदोपध्याय रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ, नकद सब्सिडी की मांग को लेकर अगामी 21 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. वहीं स्थानीय मुद्दों को लेकर 1 से 14 अगस्त तक खेमयू जिला के सभी प्रखंड कार्यालय पर घेराव किया जायेगा. मौके पर जिला मंत्री रामाश्रय महतो, ललन कुमार, तिलक सहनी, कांति कुमार, राम पुकार महतो, गंगाधर झा, राजा राम मोहन राय आदि शामिल थे.