ईद पर भी फाके में ही कटेगा जीवन
समस्तीपुर. ईद नजदीक है वहीं लोगों को राशन केरोसिन मिलती नहीं दिखायी दे रही है. इस बार लगता है लोगों की ईद फांके में ही कटेगी. जिला प्रशासन से अब तक डीलरों को वितरण के लिये कूपन उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे जनवितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा […]
समस्तीपुर. ईद नजदीक है वहीं लोगों को राशन केरोसिन मिलती नहीं दिखायी दे रही है. इस बार लगता है लोगों की ईद फांके में ही कटेगी. जिला प्रशासन से अब तक डीलरों को वितरण के लिये कूपन उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे जनवितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. इस बाबत बिहार प्रदेश जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ क े जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद गुुप्ता ने बताया कि जिला के अधिकांश डीलरों ने जुलाई माह का खाद्यान्न तो उठा लिया है. मगर जिला प्रशासन से अब तक एक भी डीलरों को कूपन उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसके कारण गोदाम में राशन, किरासन रखा हुआ है. प्रशासन ने बिना कूपन के वितरण का आदेश नहीं दिया है. वहीं उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बारिश का समय है , ईद का त्योहार है सरकार पहले के भांति राशन वितरण का आदेश दें. बताते चले कि जिला में अधिकांश परिवारों के भरण पोषण जनवितरण प्रणाली पर ही टीका रहता है.