कई जगहों पर हुआ इफतार का आयोजन

फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन 12: शहर के कैलाश कांम्पलेक्स में इफतार करते लोग फोटो कैप्सन 11: अधिवक्ता अंजारुलहक सहारा के आवास पर आयोजित इफ्तार में शामिल न्यायिक पदाधिकारी व अन्यसमस्तीपुर. जैसे जैसे रमजान का महीना समाप्ति की ओर बढ रहा है. शहर में इफ्तार पार्टी के आयोजन में भी तेजी आ गयी है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:06 PM

फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन 12: शहर के कैलाश कांम्पलेक्स में इफतार करते लोग फोटो कैप्सन 11: अधिवक्ता अंजारुलहक सहारा के आवास पर आयोजित इफ्तार में शामिल न्यायिक पदाधिकारी व अन्यसमस्तीपुर. जैसे जैसे रमजान का महीना समाप्ति की ओर बढ रहा है. शहर में इफ्तार पार्टी के आयोजन में भी तेजी आ गयी है. सोमवार को शहर के कैलाश कॉम्प्लेक्स में व्यवसायी मो. सज्जाद के द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें शहर के विभिन्न समुदायों से जुडे लोगों के अलावा मुसलमान भाईयों ने हिस्सा लिया. मौके पर तेजपाल सिंह, रीजुअल इस्लाम, शारीक रहमान लवली, सिराज खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अंजारुलहक सहारा के आवास पर भी इफ्तार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता के अलावा दर्जनों लोगों ने इफ्तार में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version