11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में नहीं नियुक्त किये गये पुलिस मित्र

मोहनपुर . बीते कुछ महीनों से मोहनपुर ओपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की निंद उड़ी हुई है़ लोग रातजग्गा करने को मजबूर है़ं आये दिन किसी न किसी प्रकार की वारदात हो ही जाती है़ जिसके कारण लोग परेशान है़ ओपी क्षेत्र बड़ा होने और पुलिस बल का कम होना भी इसकी एक मुख्य […]

मोहनपुर . बीते कुछ महीनों से मोहनपुर ओपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की निंद उड़ी हुई है़ लोग रातजग्गा करने को मजबूर है़ं आये दिन किसी न किसी प्रकार की वारदात हो ही जाती है़ जिसके कारण लोग परेशान है़ ओपी क्षेत्र बड़ा होने और पुलिस बल का कम होना भी इसकी एक मुख्य वजह है. पुलिस की सहायता के लिए सरकार ने एक वैकल्पिक व्यवस्था पुलिस मित्रों की रूप में की थी़ परंतु अभी तक मोहनपुर ओपी में एक भी पुलिस मित्र की नियुक्ति नहीं हो सकी है़ ज्ञात हो कि पुलिस मित्र की नियुक्ति थाना प्रभारी के संरक्षण में की जाती है और उन्हें किसी प्रकार की कोई सरकार की तरफ से आर्थिक मदद नहीं मिलती है. ये अपनी स्वेच्छा सेवाभाव से कार्य का संपादन करते है़ अनुमंडल क्षेत्र में मोहनपुर ओपी छोड़कर अन्य थानों में पुलिस मित्र की नियुक्ति कर आरक्षी अधीक्षक के आदेश का अनुपालन किया़ परंतु ओपी क्षेत्र में इस निर्देश का अबतक अनुपालन नहीं हो पाया है़ वैसे इस क्षेत्र में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है, जो पुलिस मित्र के माध्यम से अपनी सेवा से कानून व्यवस्था को सही रूप में संचालित करने में योगदान देना चाहते है़ परंतु इनकी सेवाभाव को अबतक पहचानने में ओपी क्षेत्र के अध्यक्ष की ओर से कोई सार्थक प्रयास तक नहीं किया जा सका़ इस बावत ओपी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने जानकरी दी कि पुलिस मित्र को सरकार के तरफ से किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं की जाती है़ इसलिए हमने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है़ यदि अभी पुलिस मित्र की नियुक्ति कर दूं और बाद में वेतन की मांग करने लगंेगे तो मुसीबत खड़ा हो सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें