सड़क जाम कर पास आउट छात्रों ने मांगा एसएलसी

फोटो संख्या : 10 तिरहुत विद्यालय के बच्चों का भविष्य अधर में समस्तीपुर. तिरहुत विद्यालय के छात्र ने एसएलसी की मांग को लेकर ओवरब्रिज के पास सड़क जाम कर दिया. इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया. जाम का नेतृत्व बसपा ने किया. इस दौरान सड़क पर छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:07 PM

फोटो संख्या : 10 तिरहुत विद्यालय के बच्चों का भविष्य अधर में समस्तीपुर. तिरहुत विद्यालय के छात्र ने एसएलसी की मांग को लेकर ओवरब्रिज के पास सड़क जाम कर दिया. इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया. जाम का नेतृत्व बसपा ने किया. इस दौरान सड़क पर छात्र छात्राओं ने जमकर हो हंगामा किया. इस अवसर पर आंदोलन का नेतृत्व करते हुए नगर अध्यक्ष प्रेमजीत कुमार झा, विनय कुमार राम , गुडडु कुमार आदि ने कहा कि विद्यालय अब तक एसएलसी नहीं दे रहा है. जिससे मैट्रिक पास विद्यार्थियों का भविष्य अधर में अटका हुआ है. वहीं अगर मंगलवार तक एसएलसी निर्गत नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. वहीं उन्होंने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है. बाद में प्रशासन के आश्वासन मिलने पर जाम समाप्त हुआ. मौके पर चंदन कुमार, मुकेश कुमार, सोनु कुमार, आलोक कुमार, ललन कुमार, शशिकांत कुमार, कुंदन कुुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version