एचएम को दिये गये छात्रों के छीजन रोकने के टिप्स
हसनपुर. प्रखंड कें बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आनंदशाला विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रशिक्षक नैनी कुमार ने दिया. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय में छात्रों का छीजन रोकने एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण में विद्यालय आने के लिए जागरुक करने के […]
हसनपुर. प्रखंड कें बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आनंदशाला विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रशिक्षक नैनी कुमार ने दिया. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय में छात्रों का छीजन रोकने एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण में विद्यालय आने के लिए जागरुक करने के तौर तरीके भी बताये गये. प्रशिक्षक ने बताया बुधवार व गुरुवार को सभी मध्य विद्यालयों के एक एक सहायक शिक्षकों को भी आनंदशाला का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर बीआरसीसी अनिल मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, उपेन्द्र राम, शिवजी मिश्रा, रणवीर राय, परमानंद मंडल, पंचानंद ठाकुर, अरविंद कुमार राय, शिवजी प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार राय, कृष्ण कुमार वर्मा, सुनीति कुमारी, उषा कुमारी, शंभूनाथ, बिजली पंडित, नवल झा, रामनंदन प्रसाद यादव आदि थे. मोहनपुर : प्रखंड के बीआरसी में मंगलवार से तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला सत्र आरंभ हुआ़ इसमें 25 विद्यालयों के वर्ग प्रथम तथा द्वितीय से संबंधित नामित शिक्षक नवाचार के माध्यम से शिक्षा देने की कला सीख रहे हैं़ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित ने कहा कि प्राथमिक वर्ग के छात्रों को विद्यालय से जोड़ने और उन्हें रोचक पद्धति से शिक्षा देने के कई प्रयोगों में फलक का अस्तित्व बिल्कुल नया है. बीआरपी ने आशा जतायी कि बाल वर्ग को ऐसे कौशलों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति रिझाया जा सकेगा़ प्रशिक्षण के साधनसेवी धर्मेंद्र कुमार राम एवं उमा शंकर शर्मा के अतिरिक्त इस अवसर पर सहायक लेखापाल अंंगेश कुमार एवं डुमरी के संकुल समन्वयक अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे़