व्यवस्था के पेच में फंसा पेपर की खरीदारी
एक अदद पेपर के लिए तरस रहा बीइपी कार्यालय डीइओ ने दिया तीन पैकेट कागज लेने का आदेश समस्तीपुर. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से जुड़े संभाग एक अदद पेपर के लिए तरस रहा है. हालांकि पेपर की जरुरत को देखते हुए खरीदारी के लिए जब डीपीओ (एसएसए) ने संचिका को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष […]
एक अदद पेपर के लिए तरस रहा बीइपी कार्यालय डीइओ ने दिया तीन पैकेट कागज लेने का आदेश समस्तीपुर. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से जुड़े संभाग एक अदद पेपर के लिए तरस रहा है. हालांकि पेपर की जरुरत को देखते हुए खरीदारी के लिए जब डीपीओ (एसएसए) ने संचिका को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष बढ़ाया तो डीइओ ने पेपर की खरीदारी पटना से करने का निर्देश दिया. साथ ही तत्काल तीन पैकेट कागज खरीदकर कार्य जारी रखने की भी सलाह दी. बताते चलें कि बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से जुड़े कागजात खरीदने के लिए एक लाख रुपये का बजट है. इधर, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए तीन पैकेट की जगह तीन कार्टून पेपर की खरीदारी की गयी है. बीइपी कार्यालय से जुड़े सूत्रों की माने तो एक उच्च अधिकारी की पटरी स्थानीय स्टेशनरी दुकानदारों से नहीं बैठने के कारण अब पटना से पेपर खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक नजारत पूर्व से ही पेपर खरीदने के लिए दर निर्धारित कर चुकी है. वहीं पूर्व के वर्षों में स्थानीय स्टेशनरी दुकानदारों से पेपर की खरीदारी की जा रही थी. जिसमें 10 प्रतिशत कमीशन का खेल होता था. इस संबंध में पूछने पर डीइओ बीके ओझा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर दर ज्यादा होने के कारण थोक विक्रेता से खरीदने का मौखिक निर्देश दिया गया है. साथ ही फिलवक्त तीन पैकेट खरीदकर काम जारी रखने का निर्देश दिया गया है.