सड़क जाम कर ग्रामीणों ने की नारेबाजी
/रफोटो संख्या : 11 * परिजनों के मुआवजा देने की मांग कर रहे थे ग्रामीण* सड़क दुर्घटना में घायल की हुई मौत के बाद भड़के लोगसमस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के मोहनुपर गंाव में सड़क दुर्घटना में जख्मी की दरभंगा में इलाज के दौरान हुई मौत के के विरोध में ग्रामीणों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को […]
/रफोटो संख्या : 11 * परिजनों के मुआवजा देने की मांग कर रहे थे ग्रामीण* सड़क दुर्घटना में घायल की हुई मौत के बाद भड़के लोगसमस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के मोहनुपर गंाव में सड़क दुर्घटना में जख्मी की दरभंगा में इलाज के दौरान हुई मौत के के विरोध में ग्रामीणों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को मोहनुपर में मंगलवार को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना देने के बाद कार्रवाई नहीं की. सूचना मिलते ही एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार व मुसरीधरारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को पुलिस बल के साथ पहंुच कर जाम हटवाने का निर्देश दिया. एएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक सहायता के तहत 20 हजार रुपये दिये गये हैं. लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया गया है.