यूपीएससी में सफल अमन किये गये सम्मानित

फोटो संख्या :दलसिंहसराय. यूपीएससी परीक्षा में 245वीं रैंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराने वाले अमन समीर के सम्मान में बसढिया गांव में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशीष सिंह ने की. संचालन विनोद समीर ने किया. गादो वाजितपुर निवासी रामबालक दास के पुत्र अमन समीर की सफलता पर उन्हें पाग, चादर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:08 PM

फोटो संख्या :दलसिंहसराय. यूपीएससी परीक्षा में 245वीं रैंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराने वाले अमन समीर के सम्मान में बसढिया गांव में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशीष सिंह ने की. संचालन विनोद समीर ने किया. गादो वाजितपुर निवासी रामबालक दास के पुत्र अमन समीर की सफलता पर उन्हें पाग, चादर, डायरी व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया. पूर्व मंत्री रामलखन महतो, एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा, चांद मुसाफिर समेत अन्य ने अमन को जिला का गौरव बताया. मौके पर बीडीओ चंद्र मोहन पासवान, हेमंत कुमार सहनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version