दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक से पुलिस ने दो अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों से जो जानकारी मिली है उससे पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो उसके निशाने पर जिले के एक चर्चित व्यवसायी या ठेकेदार थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:57 AM
समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक से पुलिस ने दो अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों से जो जानकारी मिली है उससे पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो उसके निशाने पर जिले के एक चर्चित व्यवसायी या ठेकेदार थे. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
पूछताछ के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके आधार पर गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिले के पीयर ओपी क्षेत्र के शिवनगर निवासी विनोद कुमार और राजेश राय है.
सूत्रों का यह भी बताना है कि इलमासनगर चौक पर मंगलवार को दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में अगर पुलिस सुस्ती नहीं दिखाती तो गिरोह का मास्टरमाइंड भी उसके हाथ लग जाता. लेकिन अति उत्साह में पुलिसकर्मियों ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने का मौका गंवा दिया. सूत्रों की मानें तो मथुरापुर घाट से दोनों अपराधी ऑटो पर सवार होकर इलमासनगर पहुंचे थे.
जहां पहले से घात लगाये पुलिसकर्मियों ने ऑटो से उतरते वक्त ही दोनों को दबोच लिया. इससे मास्टरमाइंड सतर्क हो गया और मौका देखकर निकल गया. इसके बाद दूसरा मौका पुलिस को फिर मिला जब इन अपराधियों ने मास्टरमाइंड से मोबाइल पर बात की. लेकिन इस बार भी पुलिस चूक गयी.

Next Article

Exit mobile version