आंगनबाड़ी सेविकाओं का चयन 16 जुलाई से
समस्तीपुर. जिला में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का चयन 16 जुलाई से शुरु होगा. साथ ही हर हाल में 22 जुुलाई तक चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जायेगा. इस संबंध में डीएम ने अंतिम तिथि तक चयन प्रक्रिया शत प्रतिशत सुनिश्चित कर लेने का आदेश दिया है. जानकारी देते हुए समेकित बाल विकास कोषांग के डीपीओ […]
समस्तीपुर. जिला में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का चयन 16 जुलाई से शुरु होगा. साथ ही हर हाल में 22 जुुलाई तक चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जायेगा. इस संबंध में डीएम ने अंतिम तिथि तक चयन प्रक्रिया शत प्रतिशत सुनिश्चित कर लेने का आदेश दिया है. जानकारी देते हुए समेकित बाल विकास कोषांग के डीपीओ अखिलेश सिंह ने बताया कि इस बार सीडीपीओ खुद ही आम सभा की तिथि तय कर सकेगी. इससे यह सुविधा होगी कि अगर किसी दिन आम सभा नहीं हो पाती है तो निर्धारित 22 जुलाई तक किसी भी दिन वह आम सभा कर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेगी. हालांकि 22 जुलाई से आगे यह तिथि नहीं जा सकती है. वहीं सेविका सहायिका चयन के लिए आम सभा करने में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए सीडीपीओ अपने स्तर से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से आम सभा में दंडाधिकारी की तैनाती की अनुरोध कर सकती है. बताते चलें कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन की घोषित आम सभा की तिथि चुनावी अचार संहिता के कारण रद्द कर दी गयी थी. जिससे 250 से अधिक पदों के लिए चयन प्रक्रिया रुक गयी थी.