इंदिरा आवास जीर्णोद्धार के लिए 90 लाभुकों को मिली राशि

फोटो संख्या : 42 सौ लाभुकों को मिला है योजना का लाभअधूरा इंदिरा आवास को पूरा कराने की योजनासरायरंजन. वर्ष 2001 से अब तक इंदिरा आवास निर्माण को लेकर मिली राशि से घर बनाने वाले और इसकी राशि अन्य मद में खर्च कर आवास अधूरा रखने वालों को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:09 PM

फोटो संख्या : 42 सौ लाभुकों को मिला है योजना का लाभअधूरा इंदिरा आवास को पूरा कराने की योजनासरायरंजन. वर्ष 2001 से अब तक इंदिरा आवास निर्माण को लेकर मिली राशि से घर बनाने वाले और इसकी राशि अन्य मद में खर्च कर आवास अधूरा रखने वालों को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार योजना के तहत बीस बीस हजार रुपये दिया जायेगा. इसी कड़ी में बुधवार को बीडीओ अभिजीत चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के चयनित 2 सौ लाभुकों में से पहुंचे 90 लोगों को पासबुक उपलब्ध कराया. जिस पर बीस हजार रुपये जमा थे. इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि इस राशि का उपयोग पंद्रह दिनों अंदर कर इसकी उपयोगिता का प्रमाण पत्र कार्यालय को हस्तगत कराना है. राशि का व्यय अन्य मद में करने वालों के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बीडीओ ने कहा कि इस राशि से लाभुक छत ढलवा सकते हैं या फिर उसके उपर अल्मुनियम शीट चढ़वा सकते हैं. इस कार्य की मॉनीटरिंग करने के लिए आवास सहायकों को कड़े निर्देश दिये हैं. मौके पर आवास सहायक प्रभात कुमार, राघव कुमार, रमिया देवी, सुमित्रा देवी, पनमा देवी, चंदन पासवान, नंदन सदा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version