शाखा प्रबंधकों की बैठक में लिये गये कई निर्णय

फोटो संख्या : 11 बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन लक्ष्य प्राप्ति एवं एमएल व एनपीए वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देशसमस्तीपुर. शहर के हरपुर एलौथ स्थित स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बुधवार को शाखा प्रबंधकों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:06 PM

फोटो संख्या : 11 बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन लक्ष्य प्राप्ति एवं एमएल व एनपीए वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देशसमस्तीपुर. शहर के हरपुर एलौथ स्थित स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बुधवार को शाखा प्रबंधकों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पहुंचे बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत एवं सभी शाखा प्रबंधकों का क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा ने स्वागत किया. साथ ही उन्हें विगत तिमाही तक विभिन्न क्षेत्रों में हुुई प्रगति से अवगत कराया. इसके बाद बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री शेखावत ने सभी शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की तथा सरकारी व प्रायोजित योजनाओं, कृषि व निवेश ऋ ण, जमा संग्रहण, ऋण संवितरण,लक्ष्य प्राप्ति एवं एमएल व एनपीए वसूली को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में ही मालीनगर शाखा के कार्यालय अनुचर स्व. सत्तन राय के असामयिक निधन पर उनकी पत्नी को परोपकार कोष से नौ लाख तीन सौ तीन रुपये का चेक प्रदान किया गया. बैठक में प्रधान कार्यालय के वरीय प्रबंधक जावेद वहाब, क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय प्रबंधक रविश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, बीके झा, पीसी लाल सहित कई वरीय अधिकारी व शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version