हंगामा के बाद रोका गया बीज वितरण कार्यक्रम
प्रतिनिधि, पटोरी . पटोरी प्रखंड परिसर में मक्का बीज वितरण के क्रम में किसानों ने जमकर हंगामा किया. बाद में मिली शिकायत के पश्चात बीडीओ राजेश्वर राम ने बीज वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित मूल्य पर दिये जाने वाले बीजों में व्यापक गड़बड़ी […]
प्रतिनिधि, पटोरी . पटोरी प्रखंड परिसर में मक्का बीज वितरण के क्रम में किसानों ने जमकर हंगामा किया. बाद में मिली शिकायत के पश्चात बीडीओ राजेश्वर राम ने बीज वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित मूल्य पर दिये जाने वाले बीजों में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है. रसीद में जिस कंपनी का नाम दिया गया है, बीज उस कंपनी का नहीं दिया जा रहा है. किसानों के इस हो-हल्ला पर पहुंचे प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुबोध प्रसाद राय सहित पंसस प्रणिता राय, विनय राय, नरेश राय, अजय कुमार सिन्हा, मनोज राय, अरिमर्दन राय सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी जांच कर इसकी शिकायत बीडीओ से की. बीडीओ ने वहां पहुंचकर बीज वितरण को रोकते हुए बीएओ उमेशनंदन सिंह को जांच का निर्देश दिया. बीएओ ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत उन्हें भी मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी और जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई भी होगी.