लगुनिया रघुकंठ में महिला से छेड़खानी
समस्तीपुर, प्रतिनिधि. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया रघुकंठ गांव में बुधवार की संध्या शौच के लिए निकली महिला से गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. पीडि़ता का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के […]
समस्तीपुर, प्रतिनिधि. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया रघुकंठ गांव में बुधवार की संध्या शौच के लिए निकली महिला से गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. पीडि़ता का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पीडि़ता संध्या के समय निकास के लिए निकली थी. इसी बीच गांव के ही दो लोग पहुंच गये. तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी. घटना की सूचना घर वालों को दी. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है.