निष्पक्ष न्याय करने को प्रेरित करेगी पगड़ी : बीडीओ
शिवाजीनगर. प्रखंड के सभा भवन मे सभी सरपंचों के बीच बीडीओ बिंदु कुमार की अध्यक्षता में न्याय पगड़ी का वितरण किया गया. बीडीओ ने सरपंचों से कहा कि यह पगड़ी हमेशा निष्पक्ष न्याय के लिए प्रेरित करती रहेगी. इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष बलराम सिंह, राम प्रसाद सिंह, ललिता देवी, बीएन सिंह, शंकर […]
शिवाजीनगर. प्रखंड के सभा भवन मे सभी सरपंचों के बीच बीडीओ बिंदु कुमार की अध्यक्षता में न्याय पगड़ी का वितरण किया गया. बीडीओ ने सरपंचों से कहा कि यह पगड़ी हमेशा निष्पक्ष न्याय के लिए प्रेरित करती रहेगी. इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष बलराम सिंह, राम प्रसाद सिंह, ललिता देवी, बीएन सिंह, शंकर मंडल आदि सरपंचों ने खुशी जाहिर करते हुए ग्राम कचहरी में कई समान नहीं होने व कई अन्य समस्या को ले बीडीओ के समक्ष अपनी बातों को रखा. उन्होंने प्रयास का भरोसा दिलाया. उन्होंने न्याय पगड़ी पहनकर ही ग्राम कचहरी करने की अपील की. इस अवसर पर अवधेश सिंह, राम सागर साहनी, राम प्रसाद सिंह, ललिता देवी, रेखा देवी, शिव कुमारी व मो. अंबर मौजूद थे.