रामनगर गांव के नवनिर्मित मकान से महिला का शव बरामद
जियारपुर. थाना क्षेत्र के चांदचौर पूर्वी पंचायत स्थित रामनगर गांव से गुरु वार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशीष राय ने बताया कि मृतका गीता देवी (30) की पहचान मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर निवासी हरेंद दास की […]
जियारपुर. थाना क्षेत्र के चांदचौर पूर्वी पंचायत स्थित रामनगर गांव से गुरु वार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशीष राय ने बताया कि मृतका गीता देवी (30) की पहचान मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर निवासी हरेंद दास की पत्नी के रु प मे की गयी है. जिसका मायका मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में बताया जाता है. पुलिस के अनुसार मृतका एक माह पूर्व मायका गयी थी. चार बच्चों की मां की मौत रामनगर स्थित एक नवनिर्मित मकान में कैसे हुई यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि रामनगर में मृतका की बहन रहती है जो अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी को लेकर बाहर रहती है. पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.