संस्कार केंद्र खोलने की घोषणा
रोसड़ा. सुन्दरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक के नाम पर डा. आरएस महतो सरस्वती संस्कार केन्द्र खोलने की घोषणा की गयी है़ इस संबंध में लोक शिक्षा समिति के सचिव दिलीप कुमार झा के साथ सियाशरण महतो की अध्यक्षता में बटहा गांव में ट्रस्टी विनोद कुमार के आवास पर बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण […]
रोसड़ा. सुन्दरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक के नाम पर डा. आरएस महतो सरस्वती संस्कार केन्द्र खोलने की घोषणा की गयी है़ इस संबंध में लोक शिक्षा समिति के सचिव दिलीप कुमार झा के साथ सियाशरण महतो की अध्यक्षता में बटहा गांव में ट्रस्टी विनोद कुमार के आवास पर बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार किया गया़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बटहा एवं आसपास के गांव में पांच सरस्वती संस्कार केन्द्र खोलकर समाज के वैसे दलित परिवार के बच्चों को शिक्षा देना तथा सुसंस्कृत करना होगा जो अभी तक शिक्षा से वंचित रहे हैं़ साथ ही महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से बटहा पोखर स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में एक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला जायेगा़ जिसमे उपस्थित गांव के दर्जनों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. सचिव श्री झा ने समाज के लोगों के बीच आह्वान किया कि दलित समुदाय के बीच इस प्रकार का पुनीत कार्य के सफल संचालन में तमाम प्रबुद्घजनों का सहयोग अपेक्षित है़ स्व.डा. आरएस महतो की भावना का यह संस्कार केन्द्र समाज को एक नई दिशा देगा़ बैठक में रामस्वरूप महतो, रामनारायण महतो, डा. रामविलास महतो, देवकांत पासवान, भुट्टो पासवान, रामउद्गार शर्मा आदि उपस्थित थे़ उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार झा ने दी़