छात्रों में बांटी गयी पोशाक योजना की राशि
रोसड़ा. शशिकृष्णा महाविद्यालय थतिया में गुरुवार को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पोशाक राशि का वितरण किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मंजु सिंह ने किया. इसमें कुल 184 छात्राओं के बीच 1000 रुपये प्रति छात्रा की दर से अठारह लाख चार हजार राशि का वितरण हुआ. प्रमुख ने छात्राओं से सच्ची लगन व मेहनत […]
रोसड़ा. शशिकृष्णा महाविद्यालय थतिया में गुरुवार को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पोशाक राशि का वितरण किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मंजु सिंह ने किया. इसमें कुल 184 छात्राओं के बीच 1000 रुपये प्रति छात्रा की दर से अठारह लाख चार हजार राशि का वितरण हुआ. प्रमुख ने छात्राओं से सच्ची लगन व मेहनत से पढ़ाई कर समाज एवं देश का नाम रौशन करने की नसीहत दी़ समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र नारायण सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिला पुरुषों से आगे चल रही है़ इसके लिए मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करना जरूरी है़ मौके पर प्राचार्य जितेन्द्र कुमार महतो, अमरेश सिंह, राजकुमार सिंह, कमलेश सिंह, अशरफ अंसारी मौजूद थे. ताजपुर : बाघी पंचायत के चकहबीब स्थित रामनंदन सिंह जगदीप नारायण इंटर कालेज में छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री पोशाक योजना मद की राशि बांटी गयी. कालेज के प्राचार्य प्रो़ अभितेन्द्र कुमार ने बताया कि कुल 123 छात्राओं के बीच वित्तीय वर्ष 2013-15 एवं 2014-16 की राशि बांटी गयी. मौके पर जवाहर प्रसाद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, नंद किशोर सिंह, डा़ विनोद कुमार, नमिता कुमारी, सुनील राय, मनीष कुमार ठाकुर, बैद्यनाथ सिंह आदि थे.