बाइक लुटेरा गिरोह के घर से बरामद हुआ चोरी का टै्रक्टर
शाहपुर पटोरी. दो दिन पूर्व पटोरी से गिरफ्तार वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने एक नया राज उगला है. इस क्रम में गिरोह के मुख्य सरगना कहे जा रहे मंटू राय के घर से गुप्त सूचना के आधार पर पटोरी पुलिस ने एक टै्रक्टर बरामद किया है. उक्त बिना नंबर की ट्रैक्टर मंटू के घर […]
शाहपुर पटोरी. दो दिन पूर्व पटोरी से गिरफ्तार वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने एक नया राज उगला है. इस क्रम में गिरोह के मुख्य सरगना कहे जा रहे मंटू राय के घर से गुप्त सूचना के आधार पर पटोरी पुलिस ने एक टै्रक्टर बरामद किया है. उक्त बिना नंबर की ट्रैक्टर मंटू के घर के पीछे झाडि़यों में छुपा कर रखी गयी थी. डीएसपी ने बताया कि यह सफलता थानाध्यक्ष बीएन मेहता के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में मिली. गिरोह के सदस्यों से की गई पूछताछ के बाद ट्रैक्टर जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि अंतरजिला बाइक लुटेरा गिरोह के सभी सदस्य बाइक के साथ-साथ चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर भी लूटा करते थे जिसे लूट के बाद दूसरे जिलों में बेचा जाता था. डीएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा बेचे गये चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके यहां भी पुलिस छापेमारी की जाएगी. इधर पटोरी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.