महिला के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी सरपंच पति समेत आधा दर्जन आरोपितसरायरंजन. घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली गांव में महिला की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को पीडि़त महिला वकील गिरि की पत्नी कांति देवी ने सरायरंजन थाने में बयान दर्ज करवाई है. दर्ज बयान में सरपंच पति विनोद गिरि, चंदन गिरि, कपिल गिरि, चुल्हाई गिरि समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. पीडि़ता का कहना है कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे पति विनोद गिरि उसके दरवाजे पर पहुंचे. किसी बात को लेकर उन्होंने महिला के साथ गालीगलौज करनी शुरू कर दी. महिला के विरोध करने पर पति ने गला दबाना शुरू कर दिया साथ हीं डंडा से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. तथा अन्य आरोपियों ने भी मारपीट की. इसी बीच शोर सुनकर ग्रामीणों को पास आते देख कर सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी हालत में उसे सरायरंजन पीएचसी में भर्ती कराया गया. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि पीडि़ता के द्वारा दिये गये बयान घटहो थानाध्यक्ष को अवगत करवा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
महिला की गला दबा कर हत्या का प्रयास
महिला के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी सरपंच पति समेत आधा दर्जन आरोपितसरायरंजन. घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली गांव में महिला की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को पीडि़त महिला वकील गिरि की पत्नी कांति देवी ने सरायरंजन थाने में बयान दर्ज करवाई है. दर्ज बयान में सरपंच […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है