संगठन ने की हड़ताल की समीक्षा
समस्तीपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर एक दिनी संकेतिक हड़ताल के बाद शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता राजकिशोर राय ने की. इसमें अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि न्यायालय में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. संकेतिक हड़ताल के बाद भी यदि न्यायालय कर्मी […]
समस्तीपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर एक दिनी संकेतिक हड़ताल के बाद शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता राजकिशोर राय ने की. इसमें अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि न्यायालय में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. संकेतिक हड़ताल के बाद भी यदि न्यायालय कर्मी सचेत नहीं होते हैं तो विरोध में उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस दौरान शत्रुघ्न पासवान के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. इस मौक पर चंद्रविभूति अग्रवाल, सत्येंद्र नारायण सिंह, मनोज पासवान, भैरव कुमार प्रभात, राम रतन गुप्ता, श्याम लाल राय, रंजीत कुमार सिंह, हरेंद्र नाथ शरण आदि मौजूद थे.