अनियमितता के विरोध में अनशन शुरू

उजियारपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलामेघ के एचएम मो. जफर पर वित्तीय अनियमतिता का आरोप लगाते हुए शुक्र वार को नगर पंचायत नियोजित शिक्षक संघ के सचिव सुमन प्रसाद गोपाल के नेतृत्व में बीआरसी परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया गया. अनशनकारियों का कहना है कि जब तक मामले की जांच नहीं की जायेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 6:05 PM

उजियारपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलामेघ के एचएम मो. जफर पर वित्तीय अनियमतिता का आरोप लगाते हुए शुक्र वार को नगर पंचायत नियोजित शिक्षक संघ के सचिव सुमन प्रसाद गोपाल के नेतृत्व में बीआरसी परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया गया. अनशनकारियों का कहना है कि जब तक मामले की जांच नहीं की जायेगी अनशन जारी रहेगा. अनशनकारियों में सुमन गोपाल, यशवंत कुमार, भोला राय, अवनीश कुमार, अमर नाथ चौधरी शामिल हैं. इसके अलावा गणेश कुमार, ओम प्रकाश पासवान, शंभू कुमार सुमन, कैलाश प्रसाद सिंह, राम दयाल, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. अनशकारी शिक्षक नेता का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर पूर्व में कई बार विभाग को अवगत करवाया जा चुका है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version