वामदल तीसरे केंद्र का करेंगे निर्माण : धीरेंद्र झा

विधान सभा चुनाव में संयुक्त दावेदारी होगी पेश मोदी व नीतीश गठबंधन पर जमकर साधा निशानासमस्तीपुर. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा शुक्रवार को जिला कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने समस्तीपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और नीतीश खेमे के गठबंधनों के खिलाफ वामदल मिलकर तीसरे केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 7:05 PM

विधान सभा चुनाव में संयुक्त दावेदारी होगी पेश मोदी व नीतीश गठबंधन पर जमकर साधा निशानासमस्तीपुर. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा शुक्रवार को जिला कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने समस्तीपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और नीतीश खेमे के गठबंधनों के खिलाफ वामदल मिलकर तीसरे केंद्र का निर्माण करेंगे और चुनाव में संयुक्त दावेदारी पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन घोटाले और लूट के पैसे के जरिए जनता को गुमराह कर रहा है. इसने अभियान में जनता और जन मुद्दे गायब हैं. जनता से वादा खिलाफी के खिलाफ जनमुद्दों को लेकर 21 जुलाई को बिहार बंद रहने की बात कही. व्यापमं घोटाले सहित अन्य भाजपाई घोटाले, राशन किरासन की अनियमितता सहित अन्य मुद्दों पर बिहार बंद की गयी है. उन्होंने पूसा थानाध्यक्ष पर घूसखोरी व सीनाजोरी करने की बात कही. जिसके कारण एक गरीब को उजार फंकने का षड्यंत्र किये जाने की बात कही. थानाध्यक्ष को अविलंब बर्खास्त करने और बबलू पोद्दार के पुनर्वास की गारंटी जिला प्रशासन को करने की बात कही. अन्यथा आंदोलन तेज करने की बात कही. माले सचिव प्रो. उमेश कुमार ने वाम दलों के द्वारा आगामी 21 जुलाई को बिहार बंद कराने को लेकर कई विचार विमर्श किये. उन्होंने कहा कि अनुबंध, मानदेय और ठेका पर कार्यरत कर्मियों क ो नियमित करना प्रमुख मुद्दा है. मौके पर जीवछ पासवान, फूल बाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुख लाल यादव, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, सत्य नारायण महतो, छट्ठू राय, सुशील कुमार, राम कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version