दो रेल कर्र्मचारी के सेवानिवृत होने पर कर्मियों ने दी विदाई
समस्तीपुर. रेल कर्मचारी एससी एसटी रेल कर्मचारी संगठन ने कैरेज जमादार के पद से सेवानिवृत होने पर दो कर्मचारियों को विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया. इसमें संगठन मंडल मंत्री लालबाबू राम व कैशर अली अंसारी को पाग चादर के अलावा माला पहनाकर स्वागत किया. समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई डीजल महेश कुमार […]
समस्तीपुर. रेल कर्मचारी एससी एसटी रेल कर्मचारी संगठन ने कैरेज जमादार के पद से सेवानिवृत होने पर दो कर्मचारियों को विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया. इसमें संगठन मंडल मंत्री लालबाबू राम व कैशर अली अंसारी को पाग चादर के अलावा माला पहनाकर स्वागत किया. समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई डीजल महेश कुमार व सीनियर डीएमई कैरेज एस्चसी भट्ट ने कहा कि श्री राम के कार्यकाल में कर्मिर्यो के हित में कई अच्छे काम किये गये हैं. साथ ही रेल सेवा के क्षेत्र में कर्मचारियों अधिकारियों से अच्छे संबध रहे. मौके पर के उमेश प्रकाश, उमेश सिंह, राम विनोद ठाकुर, विनोद राय, एपी एक्का सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.