मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा की नमाज
फोटो संख्या : 13चांद देखने को लेकर दोपहर से ही रही हलचलईद को लेकर हाट-बाजारों में दिखी रौनकसमस्तीपुर. जिले के विभिन्न मस्जिदों में रमजान महीने में पड़ने वाले अंतिम शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की गयी है. इसको लेकर शहर के गोला रोड स्थित जामा मस्जिद, धर्मपुर मस्जिद के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों […]
फोटो संख्या : 13चांद देखने को लेकर दोपहर से ही रही हलचलईद को लेकर हाट-बाजारों में दिखी रौनकसमस्तीपुर. जिले के विभिन्न मस्जिदों में रमजान महीने में पड़ने वाले अंतिम शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की गयी है. इसको लेकर शहर के गोला रोड स्थित जामा मस्जिद, धर्मपुर मस्जिद के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में खासी भीड़ देखी गयी. शहर में रोजदार और नमाज अदा करने वालों की संख्या इतनी अधिक हो गयी कि गोला रोड तक सड़क पर ही नमाज अदा की गयी. लोगों ने अल्लाह से अमन चैन और सुख शांति के साथ आपसी भाइचारे में वृद्धि की दुआएं मांगी. इसके साथ ही रोजेदारों में चांद देखने को लेकर चर्चा शुरू हो गयी. शाम ढलने पर लोग चांद का दीदार करने के लिए वैसे स्थान की तलाश में जुट गये जहां से आसमान साफ साफ नजर आये. लेकिन जैसे ही शाम ढली आसमान बदलों से जगह जगह ढक गया. जिसके कारण बार बार नजरें उचटती रही. बच्चों में चांद देखने को लेकर काफी उत्साह था. उधर, बाजार में ईद को लेकर चहलपहल रही. दुकानों में पर्व से जुड़े सामानों की खरीद के लिए लोगों की भीड़ जुटती रही. सेवई, टोपी, कुर्ता, पायजामा, इत्र समेत अन्य सामान की खरीद की ओर झुकाव अधिक दिखा. इसके साथ ही लोग अपनों को ईद का दावत देने में जुटे रहे. यदि चांद दीदार होता है तो शनिवार को ईद मनायी जायेगी.