बिथान में दो दशक पूर्व बना मार्केट कॉम्पलेक्स उद्घाटन के इंतजार में
देखरेख के अभाव में ढहने के कगार पर कॉम्पलेक्सबिथान. बाजार के पूर्वी छोड़ पर ग्राम स्वर्ण जयंती रोजगार योजना से लगभग दो दशक पूर्व बनी मार्केट कॉम्पलेक्स उद्घाटन के इंतजार में आंसू बहाने को विवश है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के लोग उक्त कॉम्पलेक्स के आवंटन की आस लगाये बैठे हुए हैं. अब तो कॅम्पलेक्स में […]
देखरेख के अभाव में ढहने के कगार पर कॉम्पलेक्सबिथान. बाजार के पूर्वी छोड़ पर ग्राम स्वर्ण जयंती रोजगार योजना से लगभग दो दशक पूर्व बनी मार्केट कॉम्पलेक्स उद्घाटन के इंतजार में आंसू बहाने को विवश है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के लोग उक्त कॉम्पलेक्स के आवंटन की आस लगाये बैठे हुए हैं. अब तो कॅम्पलेक्स में बनी दूकान ठीक ढंग से रख-रखाव के बिना टूटना भी शुरु हो गया है. जहां छत से पानी का रिसाव हो रहा है, वहीं कई जगहों दरकना भी शुरु हो गया है. जानकारी के अनुसार वषार्े पूर्व 20 दूकानों वाला मार्केट कॉम्पलेक्स बनाये गये थे. जिससे क्षेत्र के लोगों को दूकान आंवटन की आस लगी थी. परंतु सरकारी शिथिलता के कारण इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद लोगों को आज तक दूकान आवंटन नहीं की गयी. वहीं कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमित कर कॅाम्पलेक्स के आगे खाली पड़े जमीन पर कब्जा कर दूकान खोल लिया गया है. इस अतिक्रमण से सड़क यातायात में भी काफी व्यवधान होती है. जरूरी कार्य से निकले लोग घंटों सड़क जाम में फंसे रह जाते हैं. जबकि इस मार्केट कॅाम्पलेक्स से प्रखंड मुख्यालय समेत कई प्रशासनिक कार्यालय की दूरी कुछ सौ मीटर ही है. इस होकर प्रतिदिन अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. बावजूद अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बाबत सीओ अमृतराज बंधु ने बताया कि शीघ्र ही कॉम्पलेक्स के आगे अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.