बैठक में बिहार बंद को सफल बनाने का किया आह्वान

हसनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय पटसा में खेत मजदूर यूनियन की अंचल स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता हीराकांत मिश्र ने की. इसमें खेत मजदूरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. राज्य सचिव राजेन्द्र सहनी ने कहा कि केन्द्र व राज सरकार मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रही है. केन्द्र सरकार मनरेगा जैसी राष्ट्रीय कानून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 7:05 PM

हसनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय पटसा में खेत मजदूर यूनियन की अंचल स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता हीराकांत मिश्र ने की. इसमें खेत मजदूरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. राज्य सचिव राजेन्द्र सहनी ने कहा कि केन्द्र व राज सरकार मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रही है.

केन्द्र सरकार मनरेगा जैसी राष्ट्रीय कानून को समाप्त करने पर उतारू है. इस योजना में धन की कटौती की जा रही है. जबकि राज्य सरकार भूमिहीन लोगों को न तो वास की भूमि उपलब्ध करा रही है और न ही कृषि भूमि उपलब्ध करा रही है. वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है, जबकि गरीबों का जीना दूभर हो गया है. नौजवानों को रोजगार देने में केन्द्र व राज्य सरकार दोनों विफल है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों की जमीन छीन कर कॉरपोरेट घराने की तिजोरी भरने को व्याकुल है. खाद सुरक्षा अधिनियम समाप्त करने के लिए सब्सिडी घटायी जा रही है.

खाद्यान्न के बदले कैश ट्रांसफर करने की नीति अपना रही है जो गरीब मजदूरों के लिए घातक सिद्घ होगी. उन्होंने वामपंथ के द्वारा आगामी 21 जुलाई को आहूत बंद को सफल बनाने के के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. मौके पर जिला सचिव बैजनाथ ठाकुर, जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार, सीपीआई के प्रयाग चन्द मुखिया, दयाशंकर साहू, जगन्नाथ झा, राम किशोर राय, अरूण कुमार मिश्र, देवनारायण सहनी, शिवशंकर दास, शिवकुमार राम, प्रमोद कुमार, दिनेश ठाकुर आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version