मोहनपुर में हो ओडीएल का सेंटर

मोहनपुर. अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए चलाये जा रहे ओडीएल (डीएलएड) कार्यक्रम का मोहनपुर में संेटर देने की मांग तेजी पकड़ रही है़ नियोजित शिक्षकों ने इस संबंध में एक आवेदन पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के दूरस्थ शिक्षा संभाग एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पूसा को भेजा है. आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 7:05 PM

मोहनपुर. अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए चलाये जा रहे ओडीएल (डीएलएड) कार्यक्रम का मोहनपुर में संेटर देने की मांग तेजी पकड़ रही है़ नियोजित शिक्षकों ने इस संबंध में एक आवेदन पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के दूरस्थ शिक्षा संभाग एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पूसा को भेजा है. आवेदन में कहा गया है कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की वैकल्पिक व्यवस्था बीआरसी में की जाती है़ मोहनपुर प्रखंड में बीआरसी का भवन इस प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त है़ नियोजित शिक्षकों ने कहा है कि यह जिले का सुदूरवर्ती क्षेत्र है और अन्य प्रखंडों के बीआरसी में ओडीएल का यहां के शिक्षकों का वर्ग संचालित होने से उन्हें दिक्कत होती है़ शिक्षकों ने कहा है कि 2008 के शिक्षक 2010 में नियोजित हुए थे और ऐसे करीब आधे दर्जन नियोजित शिक्षकों का ओडीएल में नामांकन नहीं हो पाया़ कहा गया है कि करीब दो सौ अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक इस प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत है़ं सरकार इन्हें प्रशिक्षित करने की दिशा में प्रयास कर रही है़ इन शिक्षकों को मोहनपुर में केन्द्र बनाकर प्रशिक्षित किया जाये़ शिक्षकों ने कहा है कि मोहनपुर के बीआरपी अश्विनी कुमार पंडित अन्य प्रखंडांे के बीआरपी मंे संचालित इस प्रकार के केन्द्रों में प्रशिक्षण देने जाते है, उन्हें यहां प्रशिक्षण केन्द्र चलाने की पहल होनी चाहिए़

Next Article

Exit mobile version