अवैध संबंधों को लेकर अजीत की हत्या की चर्चा
दलसिंहसराय, जियारपुर. अनुमंडल के उजियारपुर थाने के रामनगर इलाके में शनिवार की सुबह फेंकी मिली अजीत की लाश को लेकर घटनास्थल पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं बनी थी़ कुछ लोग युवक की गला दबा कर हत्या किये जाने की चर्चा कर रहे थे़ वहीं किसी महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते उसकी […]
दलसिंहसराय, जियारपुर. अनुमंडल के उजियारपुर थाने के रामनगर इलाके में शनिवार की सुबह फेंकी मिली अजीत की लाश को लेकर घटनास्थल पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं बनी थी़ कुछ लोग युवक की गला दबा कर हत्या किये जाने की चर्चा कर रहे थे़ वहीं किसी महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या होने की बात बता रहे थे़ परिजन स्पष्टत: कुछ नहीं बता पाये़ मगर स्वयं को मृतक का साढ़ू बताने वाले एक युवक ने कहा कि उसका साढ़ू रात में खाना खाने के बाद किसी का कॉल उसके मोबाइल पर आने के बाद घर से निकला था़ मगर देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि सुबह अचानक उसकी लाश रामनगर इलाके में बांसबाड़ी के समीप एक फूस की झोपड़ी के पीछे फेंकी मिली़ अपने जनकपुर स्थित घर से करीब दो किलोमीटर दूर रामनगर इलाके में वह रात में क्यों आया, इसका स्पष्टत: कुछ पता नहीं चल सका़ हालांकि मामले में पुलिस एक महिला पूनम देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ घटना के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने भी कहा कि प्रथम दृष्टया महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर हत्या की संभावना प्रतीत होती है़ वैसे पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विशेष जानकारी मिल सकेगी़