पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

फोटो संख्या : 3मोहनपुर, प्रतिनिधिप्रखंड के जलालपुर गांव में ओशो कम्युनिकेशन के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया़ कार्यक्रम में युवा राजद नेता विद्यासागर राय एवं पर्यरवरण सेवी सुजीत भगत ने संयुक्त रूप से नन्दकिशोर राय के दरवाजे पर पौधपरोण किया. इस दौरान विद्यासागर राय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 3मोहनपुर, प्रतिनिधिप्रखंड के जलालपुर गांव में ओशो कम्युनिकेशन के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया़ कार्यक्रम में युवा राजद नेता विद्यासागर राय एवं पर्यरवरण सेवी सुजीत भगत ने संयुक्त रूप से नन्दकिशोर राय के दरवाजे पर पौधपरोण किया. इस दौरान विद्यासागर राय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया़ उन्होंने पौधा लगाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है. वहीं बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरणसेवी सुजीत भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष धरती की आत्मा होती हैं, वृक्ष के वगैर सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पृथ्वी पर जितना ज्यादा वृक्ष हरा भरा रहेगा उतना ही मानव सुरक्षित रहेगा़ इसलिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं से अपने को समर्पित करने की बात कही. इस मौके पर रवीन्द्र प्रसाद राय, राजकिशोर राय, नन्दकिशोर राय, राम किशोर राय, कमल किशोर, मनोज कुमार राय, लक्ष्मी कान्त प्यारेलाल आदि लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version