धमौन में कुआं से बाइक बरामद
पटोरी. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चोरी के बाइक बरामदगी अभियान से चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है. रविवार को धमौन के बाबा वसावन स्थान स्थित कुआं से स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल देखा गया़ बिना इंजन की गाड़ी कुआं के अंदर मिलने पर ग्रामीणें ने इसकी सूचना पटोरी पुलिस को […]
पटोरी. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चोरी के बाइक बरामदगी अभियान से चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है. रविवार को धमौन के बाबा वसावन स्थान स्थित कुआं से स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल देखा गया़ बिना इंजन की गाड़ी कुआं के अंदर मिलने पर ग्रामीणें ने इसकी सूचना पटोरी पुलिस को दी है. डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा बेचे गये चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है. गौरतलब है कि पटोरी पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का खुलासा किये जाने के बाद पटोरी थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइकों के मिलने का सिलसिला जारी है.