कार्यसमिति की बैठक में कई निर्णय
समस्तीपुर. भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को .चीनी मिल परिसर में हुई. अध्यक्षता शशि भूषण शर्मा ने की. इसमें आगामी 23 जुलाई को मजदूर संघ का 60वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में शोभा यात्रा निकालने पर भी सहमति […]
समस्तीपुर. भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को .चीनी मिल परिसर में हुई. अध्यक्षता शशि भूषण शर्मा ने की. इसमें आगामी 23 जुलाई को मजदूर संघ का 60वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में शोभा यात्रा निकालने पर भी सहमति बनी. संघ से जुड़े सभी श्रमिक संगठनों से इसकी तैयारी शुरू करने का आह्वान किया गया. बैठक के क्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि मार्च 12 में बिहार सरकार के द्वारा समस्तीपुर चीनी मिल को 60 वर्ष के लिए लीज पर विनसम इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी को दे कृषि आधारित उद्योग की स्थापना के लिए दिया गया. लेकिन लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो मिल को हस्तानांतरित किया जा सका और ना ही मजदूरों के बकाये वेतन का भुगतान किया गया. वेतनादि का भुगतान नहीं होने के कारण कई कर्मचारी असमय काल के गाल में समा चुके हैं. कई बीमार हैं. संघ के अविलंब मजदूरों के बकाया वेतनादि के भुगतान की है. अन्यथा सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की बात कही है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा कुमारी, जिला मंत्री कृष्ण मोहन राय, राम बाबू, श्याम साह, अरुण सिंह, नीलम कुमारी, जगदीश मिश्र, श्याम किशोर चौधरी, राजेश कु मार समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे.