नपं इओ का पुतला दहन 21 को

रोसड़ा. स्थानीय क्षेत्रीय संघर्ष मोरचा की बैठक दामोदरपुर स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष सुमन ने की. बैठक में नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शहर में विगत कुछ माह से नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा शहर कूड़ों की ढ़ेर पर बस गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:05 PM

रोसड़ा. स्थानीय क्षेत्रीय संघर्ष मोरचा की बैठक दामोदरपुर स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष सुमन ने की. बैठक में नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शहर में विगत कुछ माह से नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा शहर कूड़ों की ढ़ेर पर बस गया है़ इसके लिए मोरचा द्वारा पूर्व में एसडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी को नाली उराही एवं नियमित सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ खानापुरी की जा रही है़ बैठक में सर्वसम्मति से निणर्य लिया गया कि नगर पंचायत प्रशासन के विरूद्घ आंदोलन को तेज करते हुए आगामी 21 जुलाई को कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला दहन एवं 24 जुलाई को सांकेतिक रूप से पूरे शहर का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर संयोजक अनिश राज, महासचिव सुन्दरम सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष पंकज मंडल, कुमार अमित, अभिषेक चौहान, नरनाथ राय, अमित शांडिल, गौतम राज आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version