खुदनेश्वर धाम न्यास समिति की बैठक 26 जुलाई को
मोरवा. मोरवा स्थित एतिहासिक खुदनेश्वरधाम मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चहल-पहल शुरु हो गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी मेले को एतिहासिक बनाने के लिए शिव मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. समिति के सदस्य शिवनन्दन शर्मा एवं महेश नारायण झा ने बताया […]
मोरवा. मोरवा स्थित एतिहासिक खुदनेश्वरधाम मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चहल-पहल शुरु हो गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी मेले को एतिहासिक बनाने के लिए शिव मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. समिति के सदस्य शिवनन्दन शर्मा एवं महेश नारायण झा ने बताया कि मेले की व्यापक तैयारी को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में 26 जुलाई को मंदिर प्रंगण में प्यास समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें श्रावणी मेला एवं जलाभिषेक को लेकर व्यवस्था की तैयारी एवं एहतियात बरते जाने को लेकर विशेष चर्चा की जायेगी. इसके लिए जिला के तमाम आलाधिकारियों सहित थानाध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्याकर्त्ताओं को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि समस्याओं से जूझ रहे इस एतिहासिक धरोहर को देखने हजारों की संख्या में लोग यहा पहुंचते है. श्रावण के महीने में इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. जितनी संख्या मंे लोगांे की भीड़ जुटती है उसके हिसाब से संसाधन बहुत छोटे पर जाते हैं. प्रशासनिक अधिकरियों के लाखा प्रयास के बावजूद लोग सुविधा से वंचित रह जाते हैं. सदस्यांे ने इस व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए तमाम अधिकारियों से व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाने का अनुरोध किया है.