विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

पटोरी. गुलाब बूबना इंटर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए दो सौ जोड़ा बेंच-डेस्क का निर्माण शीध्र करायी जाये. साथ ही छात्र-छात्राओं के पीने के पानी की समस्या के निदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:05 PM

पटोरी. गुलाब बूबना इंटर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए दो सौ जोड़ा बेंच-डेस्क का निर्माण शीध्र करायी जाये. साथ ही छात्र-छात्राओं के पीने के पानी की समस्या के निदान के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. प्रधानाध्यापक कक्ष, प्रयोगशाला, सभा कक्ष के मरम्मति कराने, क्षतिग्रस्त बेंच-डेस्क, खिड़की एवं दरवाजों की मरम्मति करने, छात्राओं के लिए कॉमन रुम का निर्माण कराये जाने पर भी सहमति जतायी गयी. बैठक में एचएम राजेन्द्र तिवारी, बीडीओ राजेश्वर राम, राजकिशोर राय, संजू देवी, राजकुमार राम, शत्रुधन चौधरी, शिवशंकर महतो सहित काफी संख्या में शिक्षक व गणमान्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version