गोलीकांड के पीडि़त परिवार को मिले न्याय
पटोरी. दलित मोरचा के संयोजक राम विवेक पासवान के नेतृत्व में सदस्यों ने इनायतपुर पंचायत का दौरा कर मिर्जापुर गांव में दलित पर हुए गोलीकांड में पीडि़त परिवारों से मिलकर उनका हाल-समाचार जानने-सुनने के बाद कहा कि इतनी बड़ी घटना 23 जून और 25 जून को हुई. जिसका कांड संख्या 228/15 पटोरी थाने में दर्ज […]
पटोरी. दलित मोरचा के संयोजक राम विवेक पासवान के नेतृत्व में सदस्यों ने इनायतपुर पंचायत का दौरा कर मिर्जापुर गांव में दलित पर हुए गोलीकांड में पीडि़त परिवारों से मिलकर उनका हाल-समाचार जानने-सुनने के बाद कहा कि इतनी बड़ी घटना 23 जून और 25 जून को हुई. जिसका कांड संख्या 228/15 पटोरी थाने में दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया गया. मोरचा के सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन से 10 दिनों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही वषार्ें से उस जमीन पर रह रहे दलित परिवारों को बासगीत पर्चा देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो 10 अगस्त को पूरा दलित समाज को लेकर अनुमंडल का घेराव एवं प्रदर्शन करेंगे.