छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को पीटा

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के ढ़ढ्ढा गांव के एक घर में घुसकर दो लोगों के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने से संबंधित आवेदन थाने को दिया गया है़ जिसमें महिला ने कहा है कि रविवार की रात्रि करीब दस बजे वे अपने बच्चों के साथ घर के बरामदे पर सोयी थी़ अचानक खटखटाने की आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

रोसड़ा. थाना क्षेत्र के ढ़ढ्ढा गांव के एक घर में घुसकर दो लोगों के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने से संबंधित आवेदन थाने को दिया गया है़ जिसमें महिला ने कहा है कि रविवार की रात्रि करीब दस बजे वे अपने बच्चों के साथ घर के बरामदे पर सोयी थी़ अचानक खटखटाने की आवाज होने पर उनकी नींद खुली तो गांव के ही दिलीप साह, अशोक साह एवं सुनील साह को देखा़ महिला ने आगे कहा है कि अशोक साह के आदेश पर दिलीप साह ने बुरी नीयत से पकड़कर उस पटक दिया़ विरोध करने पर मारपीट कर कपड़े खींचने एवं बेनग्न कर देने का आरोप लगाया है. महिला के चिल्लाने पर आरोपितों द्वारा जान मारने की धमकी देने एवं गले से सोने का चैन छीनकर भाग जाने का आरोप लगाया है़ महिला ने कहा है कि उक्त तीनों आरोपित के विरुद्घ विगत 4 मई 15 को थाने में आवेदन दी थी़ जिसमें थानाध्यक्ष ने तीनों को कड़ी हिदायत देते हुए बॉड पेपर बनवाया था़ फिर भी उक्त तीनों अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है़ थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने मामले की छानबीन कर रही है़ दूसरी ओर शहर के फकीरना मुहल्ला में एक महिला के साथ छेड़खानी करने से संबंधित आवेदन थाने को दिया गया है़ जिसमें मुहल्ले के ही एक शादीशुदा युवक को आरोपित किया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन करायी जा रही है़

Next Article

Exit mobile version